😞sad shayari for girl best of 2025 😒😒hindi

 




रखा था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,

फिर तुम भी हासिल ना हुए और

खुद को भी गवां बैठे।

चुभ गई कई बातें दिल में,

कई लहज़े दिल में खंजर मार गए,

इस ज़िंदगी के सफर में,

हम गैरों से ज्यादा अपनो से हार गए.

ज़िंदगी नही रुलाती है,

रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,

हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,

हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।

डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की,

अब वो कहते हैं कि,

समझा करो, वक्त नही है..

आज टूटता एक तारा देखा

बिल्कुल मेरे जैसा था,

चाँद को कोई फर्क नही पड़ा,

बिल्कुल तेरे जैसा था.

रो रही हूं एक मुद्दत से,

हो गया था जो इश्क शिद्दत से,

तजुर्बा है तभी तो कह रही हूं,

मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,

खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।


भटक गए हम राहों में मंज़िल का ठिकाना नही था,
ले गई ज़िंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नही था.!


हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुजर जाती है,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुजर जाएंगे।


उदासी और खामोशी भरी एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर रख लेना तुम्हारे काम आएगी।


मुझे ही क्यों महसूस होती है कमी तेरी,
प्यार तो तुझे भी था मुझसे,
क्यों मैं ही रोती हूं तेरे लिए,
क्यों तेरा दिल नही दुखता मेरे लिए..


वही जिद, वही हसरत,
न दर्द-ए-दिल में कोई कमी हुई,
अजीब है मेरी मोहब्बत,
न मिल सकी न कम हुई।


उसकी जुदाई में आज भी आँखें तड़पाती हैं,
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नही आती आँखों में,
तो कभी नीद से आँखें ही मुकर जाती हैं।


हम जिनके लिए रोते हैं 
अक्सर वो किसी और के होते हैं।


खामोशी से मतलब नही,
मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है,
मसला तो रातों का है।


एक दिन हमारी आँखों ने भी,
थक कर हम से कह दिया,
ख़्वाब वो देखा करो जो पूरा हो,
रोज़ रोज़ हमसे रोया नही जाता।


हम हँसते हैं तो उन्हें लगता है,
आदत है इसे मुस्कुराने की,
वो नादान क्या जाने
ये तो अदा है हमारी ग़म छुपाने की।


तकलीफ़ बहुत है जिंदगी में,
मगर कभी किसी को बताया नही,
बिना बोले समझ सके मेरे दर्द को,
अफ़सोस ऐसा शख़्स कभी कोई आया नही।


तकलीफ़ से थक कर
आँखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने,
सहने वाले पर क्या बीत रही है।


लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
ज़िंदगी अधूरी नही होती,
मगर सच यह है कि
लाखों के मिल जाने से उस शख़्स की कमी पूरी नही होती।


कितना दर्द होता है ना,
जब पूरी दुनिया को छोड़ कर,
किसी एक को सब कुछ मान लो,
और वो इंसान भी साथ छोड़ दे।


आंसू एक अजीब कहानी है,
ख़ुशी और ग़म दोनों को निशानी है,
समझने वालों के लिए अनमोल हैं,
और न समझने वालों के लिए पानी हैं।


जिस दिन हम तेरी दुनिया से जाएंगे,
इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे,
जब भी याद करोगे इस पागल को तो,
हंसती आँखों से भी आसूं निकल आयेंगे।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म